
भगवान के भोग की सामग्री भेज,संकट से मुक्ति की प्रार्थना





बीकानेर। शहर भा ज पा. ने कोरोना आपदा मे समाज के असहाय अंत्योदय को ध्यान मे रखकर सेवा के भाव से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रेरणा से बीकानेर नगर के भामाशाह के सहयोग से शुरू राम रसौडा आज 51 वे दिन भी सेवा भाव से चल रहा है। कोषाध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल और सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट के मोहन सुराणा की देखरेख मे शिव पार्वती भवन और मॉर्डन मार्केट में जारी राम रसोई से आज 7200 भोजन पेकट्स जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना से वितरण किये गये। सांसद प्रवक्ता एडवोकेट अशोक भाटी ने बताया कि धानुका अग्रोटेक लिमिटेड के फंड से राम रसौडे के 51वे दिन के उपलक्ष में 7200 भोजन पैकेट के साथ साथ बीकानेर नगर के प्रमुख पूजा स्थलों / मंदिरों में भोग स्वरूप चीनी- घी सहित खाद्यान्न सामग्री के 101 पेकट्स पहुंचाये गए।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिव पार्वती भवन एवं मॉर्डन मार्केट के 7200 भोजन पेकट्स मे सब्जी पुडी के साथ साथ 20,200 नग रसगुल्ले भी वितरण किये गये है।शहर भा ज पा. के ” राम रसौडा” मे जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, जिला महामन्त्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, युवा मोर्चा महामन्त्री गोपाल अग्रवाल, मनीष आचार्य, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, किशन मोदी, गुरुमीत कामरा, बसंत कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरूण जैन, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक, मघाराम नाई, मनीष आचार्य, विमल कुमार पारीक, लालचंद बिश्नोई, भगत सिंह, चन्द्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता समर्पित भाव से सेवा मे कार्यरत है। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि भा ज पा. द्वारा आज नगर के प्रमुख मंदिरो / पूजा स्थलों 6 यथा साई नाथ मंदिर, गणेश मंदिर, भैरव मंदिर, जब्रे श्वर महादेव मंदिर, शनि मंदिर, गायत्री मंदिर, रत्नबिहारी हनुमानमन्दिर, शिवपार्वती मंदिर, गोपेश्वर मंदिर, कांकड़ वाल भैरव, बागड़ी हनुमान मन्दिर, मरुनायक चौक, शितलागेट ,नृसिंह देव मन्दिर, जगन्नाथ मंदिर में खाद्य सामग्री के 101 पैकेट पहुंचाये गये है।

