
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति







अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 1 अप्रेल से चल रहे अवैध खनन और निर्गमन के खिलाफ अभियान में खान एवं भू विज्ञान विभाग ने 12 कार्रवाई की है। हालांकि अधिकांश मामलों में महज शास्ति वसूली पर जोर दिया गया। अवैध खनन करने वाले और खनिजों का परिवहन करने वालों के खिलाफ महज एक मामला कोलायत थाने में दर्ज किया गया है।
खनिज अभियंता बीकानेर ने रविवार को 1 अप्रेल से 13 अप्रेल तक की कार्रवाई का विवरण जारी किया। इसके अनुसार मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए निर्देशों की पालना में 1 खनन और 11 निर्गमन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनमें 10 लाख 13 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला गया।
कार्रवाई गंगाशहर बीकानेर, 10 डीडल्यूडी खाजूवाला, नाल, कानासर, जयपुर हाइवे, शेरूणा श्रीडूंगरगढ़, देशनोक, भामटसर नोखा, बरसिंगसर और कोलायत में की गई। खनिज विभाग ने 11 डम्पर व ट्रेलर, एक मशीन जब्त की। कोलायत पुलिस थाना में 25 क्विंटल अवैध मुर्रम के निर्गमन के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अधिकांश मामले सिलिका सैण्ड के पकड़े हैं। जिले में कोलायत क्षेत्र में बजरी व व्हाइट क्ले और खाजूवाला, पूगल एरिया में जिप्सम का अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके साथ ही खनिज से भरे अधिकांश ट्रेलर और डम्पर ओवरलोड चलते हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की है, लेकिन औसत एक दिन में एक कार्रवाई से आगे विभाग नहीं बढ़ पाया है।


