
नाल बड़ी में 15 अप्रेल को बालाजी मंदिर में होगा भव्य जागरण का आयोजन







नाल बड़ी में 15 अप्रेल को बालाजी मंदिर में होगा भव्य जागरण का आयोजन
खुलासा न्यूज़। बीकानेर शहर के नजदीकी गांव नाल बड़ी एयरपोर्ट बालाजी मंदिर में 15 अप्रेल को जीव रक्षा सेवा समिति द्वारा होने वाले भव्य जागरण का प्रचार प्रसार हर घर किया जा रहा है गौ सेवक जेडी भाई ने बताया कि रात्रि जागरण में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार डॉ ओम मूंडेल एंड पार्टी, आचार्य स्वामी रामाचार्य महाराज द्वारा भजनों की अमृत वर्षा होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालेश्वर मठ के अधिष्ठाता संत श्री विमर्शानंद गिरि महाराज, राष्ट्रीय संत श्री सरजूदास महाराज, नखत बन्ना मंदिर के महंत श्री रामनाथ महाराज ,बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास, शिव विधायक श्री रविन्द्र सिंह भाटी,पूर्व महापौर सुशीला राजकंवर, नोखा विधायक श्री मति सुशीला डूडी, कोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन श्री महावीर रांका, बीजेपी ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री चंपालाल गेधड़, भाजपा युवा नेता श्री वेद व्यास जुगल राठी,मनीष लांबा,दिलीप पुरी, देवकिशन चांडक, कुम्हार महासभा अध्यक्ष रामलाल भोभरिया और पप्पू लखेसर रहेंगे। जागरण रात्रि 8:15 बजे प्रारंभ होगा,l अतः सभी सज्जनों से निवेदन रहेगा कि जागरण में आप सपरिवार पधारे।


