
कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता से की मारपीट,शर्ट फाड़ी, कॉलर पकड़कर खींचा







कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता से की मारपीट,शर्ट फाड़ी, कॉलर पकड़कर खींचा
खुलासा न्यूज़। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेड़कर की प्रतिमा के नीचे नाम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की एक-दूसरे से हाथापाई तक की नौबत आ गयी। घटना सवाई माधोपुर से जुड़ी है। जहां पर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा और बौंली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीखित के बीच नाम की पट्टिका को लेकर हंगामा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने भाजपा मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर चढ़ गई और उनकी शर्ट फाड़ दी। बामनवास विधायक और बौंली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच हाथापाई भी हुई। इस दौरान विधायक धमकाते हुए ये भी बोली कि बीजेपी है तो क्या गुंडाराज हो गया क्या ?
दरअसल डॉ. अंबेड़कर की प्रतिमा पर विधायक मीणा और अशोक गहलोत की पट्टिका लगी हुई थी। पट्टिका को हटाने की सूचना पर रात करीब 12 बजे इंदिरा मीना मौके पर पहुंची। यहां अपने नाम की पट्टी नीचे देख वह भड़क गई। इस पर भाजपा नेता हनुमत दीक्षित को लेकर बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि हनुमत दीक्षित जब कार में सवार होकर निकलने लगे तो इंदिरा मीणा भड़क गई। वह पहले बहस करने लगी और फिर कार पर चढ़ गई।
इसके बाद कार पर चढ़कर वह लात मारने लगी और शर्ट फाड़ दिया। इस दौरान हाथापाई की भी नौबत आ गई। इंदिरा मीणा धमकाते हुए कहने लगी-बीजेपी है तो गुंडाराज हो गया क्या, गुंडागर्दी क्यों कर रहे हो। अंबेडकर की प्रतिमा के हाथ कैसे लगाया। इधर, मामल बढ़ता देख एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा समेत एएसपी नीलकमल,एसएचओ राधा रमन गुप्ता सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और दोनों ही पक्षों से समझाइश की। अभी दोनों पट्टियों को सुरक्षित जगह पर रखा गया है।


