Gold Silver

आ गया टाइम टेबल, इतनी तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, परिणाम जून में आने की उम्मीद

आ गया टाइम टेबल, इतनी तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं, परिणाम जून में आने की उम्मीद

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगी। पिछले साल के मुकाबले यह परीक्षाएं 2 महीने पहले आयोजित करवाई जा रही हैं। इससे स्टूडेंट्स का परिणाम जल्दी आ सकेगा। पिछले साल यह परीक्षाएं 25 जून से 25 जुलाई तक हुई थी। परिणाम 10 सितंबर को आया था। इस बार परीक्षाएं जल्दी होने से जून अंत तक परिणाम आने की उम्मीद है। इस बार स्टेट ओपन स्कूल की दोनों परीक्षाओं में कुल 1,03,004 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट्स है। स्टूडेंट्स आरएसओएस की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा में स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र के साथ अपना एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है। कक्षा दसवीं की 21 अप्रैल को सिंधी/पंजाबी, 22 को राजस्थानी, 23 अंग्रेजी, 24 को मनोविज्ञान, 25 को गणित, दो मई को उर्दू, 6 को हिंदी, 7 को चित्रकला, 8 को संस्कृत, 9 भारतीय संस्कृति एवं विरासत, 10 को अर्धशास्त्र, 12 को डांटा एंट्री कार्य, 13 को गृह विज्ञान, 14 को व्यवसाय अध्धयन, 15 को सामाजिक विज्ञान व 16 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय दोपहर एक से शाम चार बजे तक रहेगा। ऐसे ही कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 अप्रैल को हिंदी, 22 को गृह विज्ञान, 23 को इतिहास, 24 को समाजशास्त्र, 25 को अग्रेजी, 26 को कंप्यूटर विज्ञान, 28 को भूगोल, 30 को जीव विज्ञान, 01 मई को डाटा एंट्री कार्य, 2 को संस्कृत, 3 मनोविज्ञान, 5 को राजनीति विज्ञान, 6 को गणित, 7 को अर्धशास्त्र, 8 को चित्रकला, 9 को व्यवसाय अध्ययन, 10 को अंग्रेजी साहित्य/हिंदी साहित्य, 12 को सिंधी साहित्य, 13 को लेखाशास्त्र, 14 को पर्यावरण विज्ञान, 15 को रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान और 16 मई को भौतिकी विषय की परीक्षा होगी। 10 मई को अंग्रेजी साहित्य व 12 मई को सिंधी साहित्य की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। अन्य विषयों की परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी।

Join Whatsapp 26