
धूमधाम से मनाया बैसाखी पर्व







खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में पंजाबी समाज का मुख्य पर्व बैसाखी धूमधाम से मनाया गया। पंजाबी समाज विकास संस्था द्वारा आयोजित बैसाखी संध्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लंगर और भगड़ा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर लंगर लगाया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में हिस्सा लिया और भगड़ा नृत्य किया। उन्होंने एक दूसरे को “अरदास” शब्द बोलकर बधाइयां दीं। इस मौके पर पंजाबी समाज विकास संस्था की महिला अध्यक्ष रजनी कालरा ने बताया कि बैसाखी पर्व पंजाबी समाज की समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक गीतों और नृत्यों के साथ उत्सव मनाया। बैसाखी पर्व के आयोजन से पंजाबी समाज की एकता और समृद्धि का प्रतीक है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पारंपरिक तरीके से उत्सव मनाया और अपनी संस्कृति को जीवंत रखा।


