
ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत दो कार्रवाई : डोडा पोस्त सहित आरोपी गिरफ्तार, एक अफीम सप्लायर को भी दबोचा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत यह कार्रवाई की गई। जिसमें पुलिस ने गश्त के दौरान कुण्डल से खाजूवाला रोड़ पर आरोपी नक्षत्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी कुण्डल के कब्जे से 7.840 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच दंतौर थानाधिकारी जेठाराम को सौंपी गई है। गिरफ्तार आरोपी नक्षत्र सिंह से अवैध डोडा पोस्त मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त व अन्य सहयोगियों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस थाना खाजूवाला की अवैध मादक पदार्थ के तहत यह पांचवीं कार्रवाई है व एक कार्रवाई आम्र्स एक्ट में की जा चुकी है ।
अफीम की तस्करी का वांछित आरोपी गिरफ्तार
खुलासा न्यूज बीकानेर। पांचू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत की गई। जिसमें अवैध मादक पदार्थ अफीम के सप्लायर आरोपी उदासर निवासी चेतनराम पुत्र हेतराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है।


