
जेसीबी चालक पर गोधे की हत्या करने का आरोप, मुकदमा दर्ज







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेसीबी चालक पर गोधे की हत्या करने का आरोप लगा है। इस संबंध में छत्तरगढ़ निवासी महेश सिंह पडि़हार व गणेश सुथार ने छत्तरगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए जेसीबी चालक व आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 12 अप्रैल को आरडी 448 की है। रिपोर्ट में बताया कि जेसीबी चालक ने जेसीबी ऐ गोधे की हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 325, 189(2) व 3,8 राजस्थान गौवंश अधिनियम तथा 11(1) (ए) पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


