
अपहरण कर युवक को गाड़ी में डालकर ले गए, लोहे के पाईप व लाठियों से पीटा, जेब से 30 हजार रुपए निकाले, ट्रोमा में भर्ती






खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करना व उसकी जेब से नकदी छीनने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 11 अप्रैल की है। इस संबंध में गोंविदसर निवासी मुकेश पुत्र उत्तमाराम कुमावत ने पर्चा बयान के आधार पर गोविंदसर निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र मदनसिंह, प्रवीण सिंह उर्फ पम्मु पुत्र मदन सिंह, भरत सिंह पुत्र भैरूसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पर्चा बयान में बताया कि आरोपी जबरदस्ती उसे उठाकर कार में डालकर ग्रांधी में ले गए, जहां लोहे की पाईप व लाठियों से उसके साथ मारपीट की। उसकी जेब से तीस हजार रुपए जबरदस्ती छीनकर ले गए। मारपीट के कारण उसे चोटें आई, जिसके ईलाज हेतु वह पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है । पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


