
पेपर देने के लिए आये रिश्तेदार ने चोरी किये जेवरात व नकदी, मुकदमा दर्ज







खुलास न्यूज, बीकानेर। घर पर पेपर देने के लिए घर पर रुका एक रिश्तेदार सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गया। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में भाटी रोड जसनाथ जी मंदिर के सामने पुरानी लाईन गंगाशहर निवासी पंकज बरडिय़ा ने रिश्तेदार देशनोक निवासी गजेन्द्र कुमार दुगड़ पुत्र मनोज दुगड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसके मामाजी का पोता गजेन्द्र कुमार दुगड़ जो उसके घर पर 15 मार्च से 24 मार्च तक पेपर देने आया था। उस समय उसके घर से गहने तथा नकदी चोरी लिये। जिसमें 17 से 20 भरी सोने के गहने व 5100 रुपए नकदी थे। जिसको गजेन्द्र कुमार दुगड़ ने चोरी कर लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


