पचास हजार का सेल्फ चैक पाकर भी नहीं डोला इमान

पचास हजार का सेल्फ चैक पाकर भी नहीं डोला इमान

बीकानेर। एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद है और आर्थिक मंदी के हालात बने हुए है। हर एक व्यक्ति इस आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है। वहीं दूसरी ओर बीकानेर के युवक ने अपने ईमानदारी का परिचय देते हुए पचास रूपये का सेल्फ चैक लौटा दिया। वाक्या गोपेश्वर बस्ती मुख्य मार्ग का है। जहां से अपने घर के पास सफाई के दौरान झंवर लाल उपाध्याय नामक युवक को 50000/-का सेल्फ का चेक मिला। जिसको मिलने के बाद उपाध्याय ने तुरंत संबंधित बैंक जाकर चैक धारक के खाता संख्या के आधार पर पहचान निकलवा ली। बैंक से मिली जानकारी पर चैक धारक मंडी व्यवसायी होने की निश्चितंता के चलते वह मंडी पहुंचकर मोहन सुराणा से मिला। मोहन सुराना ने बताया की यह चैक राम रसोडा के लिए किसी दानदाता ने दिया हैं और युवक ने यह चैक मोहन सुराणा को सुपुर्द किया।सुराणा सहित वार्ड नम्बर 62 के विजय बाफना,विजय भादानी, अजय भादानी,शरद ,नारायण भादानी,अनिल ओझा,हीरालाल आदि ने युवक की ईमान दारी की प्रशंसा की

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |