Gold Silver

राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र थानों में रखे जाएंगे, गाइडलाइन जारी

राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र थानों में रखे जाएंगे, गाइडलाइन जारी
बीकानेर । कक्षा 9 एवं 11वीं की राज्य स्तरीय समान वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू होगी। समापन 8 मई को होगा। परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने और नकल जैसे प्रकरणों को रोकने के लिए प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा में थानों में रखे जाएंगे। हालांकि यह होम परीक्षा होती है, फिर भी शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए बाकायदा गाइडलाइन भी जारी की है। इस परीक्षा में नकल जैसे प्रकरण बहुत कम सामने आते हैं, फिर भी प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा संचालन की सभी तरह की जिमेदारी संयुक्त निदेशक को सौंपी गई है। परीक्षा तिथि से पहले प्रश्न पत्र जिला स्तर पर पहुंचाए जाएंगे। इसके बाद उनके वितरण का दायित्व संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुयालय) के अधीन होगा। साथ ही परीक्षा तिथि से दो दिन पहले प्रश्न पत्र ब्लॉक स्तर पर पहुंचाए जाएंगे। नकल रोकने एवं समय से पहले प्रश्न पत्रों के पैकेट नहीं खोले जाएंगे।
टाइम टेबल से करना होगा मिलान
संस्था प्रधान को परीक्षा के दिन प्रश्नपत्रों के पैकेट खोलने से पूर्व परीक्षा के टाइम टेबल से मिलान करना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों में प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा। साथ ही प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने की जिमेदारी स्कूल प्राचार्य की होगी।
दो पारियों में होगी परीक्षा
कक्षा 9 एवं 11 वीं की परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी का समय सुबह 7.45 से 11 बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर 11.30 से 2.45 बजे तक रहेगा। कक्षा 9 की परीक्षा का समापन 6 मई को और 11 वीं की परीक्षा का समापन 8 मई को होगा।

Join Whatsapp 26