
जमीनों पर कब्जा व अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 13 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा







जमीनों पर कब्जा व अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 13 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में जमीनों पर कब्जा करने के अलावा अपहरण की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 13 बदमाशों को गिरतार किया है। पुलिस चौकी 465 मंडी क्षेत्र में घटना को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को धरदबोचा है।खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस टीम को को शेरपुरा गांव में विवाद के चलते जमीन कब्जा करने की जानकारी मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए मौके से 13 लोगों को गिरतार किया। इनमें से तीन आरोपी मंडी 465 हैड क्षेत्र में एक अपहरण मामले में वांछित चल रहे थे। सीओ चावला ने बताया कि गिरतार प्रमोद कुमार धाणक पुत्र विजयचंद्र निवासी गांधी नगर हनुमानगढ़, सुमन अली गुलाम अली निवासी खुंजा हनुमानगढ़, मोहमद रफी, जावेद अली पुत्र जंगीर खां, फलक शेर पुत्र जंगीर खां निवासी सभी नई खुंजा हनुमानगढ़, मुन्सिक अलीपुत्र मोहमद सादिक, मजीद खान पुत्र हसन खां, जुमे खां पुत्र याकूब खां, इकबाल खां पुत्र याकूब खां व याकूब खां पुत्र दुले खां निवासी मुखर्जी कॉलोनी हनुमानगढ़ के अलावा अपहरण मामले में वांछित अभियुक्त सोने खां पुत्र रफीक खां निवासी लहरा धुरकोट रामपुरा भटिण्डा पंजाब, रियासत अली पुत्र आसक अली निवासी नई खुंजा हनुमानगढ़, हाल निवासी 445 आरडी छतरगढ़ व सुल्तान खां पुत्र याकूब खां निवासी मुखर्जी कॉलोनी हनुमानगढ़ को गिरतार किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए तीन दिन का रिमांड लिया है तथा अन्य आरोपियों को छतरगढ़ एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरोहों के कुछ सदस्य लाखूसर सोलर पॉवर प्लांट में भी चोरी में शामिल होने आशंका है। पुलिस पूछताछ के बाद ही वारदातों को खुलासा होगा। पुलिस टीम में थानाधिकारी लावा के अलावा हवलदार महेंद्र सिंह मीणा, योगेन्द्र, सिपाही पारस, चंदन, अमरजीत सिंह, मदन, सुनील आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि इस गिरोह के लोग छतरगढ़ थाना क्षेत्र सहित अन्य जगह पर बेशकीमती जमीनों पर रात्रि को कब्जा करने सहित अपहरण की वारदात को अंजाम देते थे।


