
दो दिन बंद रहेंगे बैंक,पढ़ें खबर







खुलासा न्यूज, नेटवर्क। 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। इस साल अंबेडकर जयंती सोमवार को पड़ रही है। पूरे देश में यह दिन मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है और आरबीआई के कैलेंडर में भी ये छुट्टी के तौर पर शामिल है।
रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया ने 14 अप्रैल को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण लगातार दो दिन छुट्टी रहेगी। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा, पश्चिम बंगाल, केरल, जम्मू कश्मीर, त्रिपुरा, तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र और ओडिशा में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
बता दें कि 14 अप्रैल यानि सोमवार को नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, नागालैंड और हिमाचल प्रदेश में बैंख खुले रहेंगे। हालांकि, यह ध्यान रखना चाहिए कि छुट्टियों के दिनों में केवल भौतिक शाखाएं ही बंद रहती हैं, जबकि इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हमेशा की तरह काम करती रहती हैं।


