Gold Silver

रविंद्र रंगमंच में मनाया जाएगा बैसाखी पर्व, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता आएंगे, कई कार्यक्रम होंगे

खुलासा न्यूज बीकानेर। 15 अप्रैल को राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर जिला इकाई हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविंद्र रंगमंच में बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा। प्रदेश मंत्री सतीश कुमार खत्री ने बताया यह पर हर साल की तरह रविंद्र रंगमंच में मनाया जा रहा है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक मेहता राष्ट्रीय पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। विशिष्ट अतिथि रमेश के मदान होंगे, जो की राष्ट्रीय पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड के सलाहकार है। यह कार्यक्रम अरविंद मिढ़ा राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगा।

 

बीकानेर इकाई के अध्यक्ष गोविंद ग्रोवर ने बताया इस प्रोग्राम के अंदर गणेश वंदना सांस्कृतिक संध्या का प्रोग्राम भी रखा गया है। इस अवसर पर बीकानेर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के उपाध्यक्ष जितेंद्र नैय्यर ओम प्रकाश झांब ने बताया इस प्रोग्राम में वरिष्ठ महिलाओं और पुरुषों का सम्मान किया जाएगा और सांझा चूल्हा लंगर प्रसाद का आयोजन भी रखा गया है। भांगड़े का शानदार आयोजन भी रखा गया है। बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। महासचिव मुकेश कुमार धूडिय़ा ने बताया इस प्रोग्राम के लिए पूरी टीम अपनी मेहनत से घर-घर जाकर के पंजाबी समाज से संपर्क कर रही है। इस प्रोग्राम की खासियत यह रहेगी की जल्दी कच्ची बस्तियों में सिलाई सेंटर खोला जाएगा। यह सिलाई सेंटर स्वर्गीय श्री श्रीमती स्वदेश चोपड़ा मेमोरियल फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट राष्ट्रीय पंजाबी महासभा रजिस्टर्ड संस्था के द्वारा खोला जाएगा। जहां पर महिलाओं को मुफ्त में सिलाई सिखाई जाएगी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस अवसर पर राकेश आहूजा सचिव ने कहा पंजाबी समाज को एकजुट रखना हमारा प्रथम कार्य है। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश खत्री राजेश कुमार धुरिया गुरु दयाल डांग अनिल पाहुजा प्रेम कुमार तनेजा राकेश मेहंदीरता नरेंद्र पाहुजा टोनी वाधवा तरुण सहगल पुनीत राजपाल नरेश गुरेजा शेखर इच्छा पुलियानी चंद्र प्रकाश आहूजा किशन कुमार आहूजा प्रेम रतन तनेजा जगदीश मदान समाज के गन मान्य लोग उपस्थित रहे।

Join Whatsapp 26