
फार्म हाउस के नाम पर धड़ल्ले से बेच रहे प्लॉट, न कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला







फार्म हाउस के नाम पर धड़ल्ले से बेच रहे प्लॉट, न कोई रोकने वाला न कोई टोकने वाला
बीकानेर। शहर में इन दिनों प्लॉटों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। इनमे सबसे ज्यादा दूर-दराज प्लॉटों की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है। प्रॉपर्टी कारोबारी भी बड़े-बड़े लालच देकर प्लॉट की बिक्री कर रहे है। वहीं शहर में कुछ कॉलोनाइजर ऐसे भी हैं जो रिजॉर्ट्स या फार्म हाउस के नाम पर धड़ल्ले से प्लॉट की बिक्री भी कर रहे हैं। जानकारों की माने तो महज एक छोटे से प्लॉट में रिजॉर्ट्स कैसे बन सकते हैं। जहां बड़े-बड़े व्यवसाय बड़ी-बड़ी जगह को लेकर रिसोर्ट तैयार कर रहे हैं तो वही कॉलोनाइजर एक छोटे से प्लॉट को रिजॉर्ट बनाकर बेच रहे हैं। एक छोटे से प्लॉट में बिना कोई सुविधा के आखिरकार रिजॉर्ट्स कैसे बन सकते हैं। हालात ये है की एक रिसोर्ट बनने वाली जगहों पर 40 से 50 प्लॉट को रिसोर्ट बनाकर बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं इसके लिए विज्ञापन किए जा रहे है। इस तरह के विज्ञापनों के रोकथाम को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही करने वाला ही नहीं है। इस तरह के प्लॉट की बिक्री को ना कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला है। जिला प्रशासन को इस तरह से प्लॉट बेचने वाले कॉलोनाइजर्स के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि आमजन इनके झांसे में न आए।
गूगल सर्च ने बताया कितनी चाहिए जमीन
एक रिसॉर्ट के लिए कितनी जमीन चाहिए, यह रिसॉर्ट के प्रकार, आकार, और उसमें दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करता है। सामान्य तौर पर, एक छोटे से रिसॉर्ट के लिए कम से कम 5-10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होती है, जबकि एक बड़े रिसॉर्ट के लिए 20-50 एकड़ या उससे भी अधिक जमीन की आवश्यकता हो सकती है।
उदाहरण के लिए:
छोटे रिसॉर्ट:
5-10 एकड़ जमीन पर एक छोटा रिसॉर्ट बनाया जा सकता है जिसमें कुछ कमरों, एक स्विमिंग पूल, और एक रेस्टोरेंट हो।
मध्यम आकार के रिसॉर्ट:
10-20 एकड़ जमीन पर एक मध्यम आकार का रिसॉर्ट बनाया जा सकता है जिसमें अधिक कमरे, एक बड़ा स्विमिंग पूल, एक रेस्टोरेंट, और कुछ मनोरंजन गतिविधियाँ हो सकती हैं।
बड़े रिसॉर्ट:
20-50 एकड़ या उससे भी अधिक जमीन पर एक बड़ा रिसॉर्ट बनाया जा सकता है जिसमें कई कमरे, कई स्विमिंग पूल, कई रेस्टोरेंट, और विभिन्न प्रकार की मनोरंजन गतिविधियाँ हो सकती हैं, जैसे कि जिम, स्पा, और गोल्फ कोर्स।


