
नहरबंदी को लेकर एक तरफ अधिकारी कर रहे पानी बचाओ की अपील, वहीं नहरी विभाग की कॉलोनी के गेट पर व्यर्थ बह रहा पानी, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आगामी दिनों नहर बंदी को लेकर जलदाय विभाग से लेकर नहरी विभाग, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं, आमजन व किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत-परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। जलदाय विभाग द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि पानी को व्यर्थ न बहाये, पानी की बचत करें, परंतु बीकानेर शहर में स्थित इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी के मुख्य द्वार पर पिछले कई दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है। जिस गेट से दिन भर अधिकारियों का आना और जाना रहता है। लेकिन व्यर्थ बह रहे पानी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बड़ी विडंबना है कि विभाग की कॉलोनी में ये हालात है तो सोचे शहर के अन्य स्थानों पर क्या हालात होते होंगे। दरअसल, शहर के ऐसे कई स्थान है, जहां पाईप लीकेज होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है, आमजन इसकी शिकायत भी करते है, परंतु उसका कोई समाधान नहीं होता, यानि अधिकारी व विभाग उस समस्या को गंभीरता से नहीं लेते। अब नहर बंदी के चलते नहर से जुड़े सभी विभाग अलर्ट मोड पर है, लेकिन नहरी विभाग की कॉलोनी के गेट पर बहता पानी अलर्टता की पोल खोल रहा है।


