Gold Silver

आरजीएचएस पोर्टल पर बड़ी हेराफेरी, राजस्थान सरकार को 28 फीसद नुकसान, पढ़ें रिपोर्ट

आरजीएचएस पोर्टल पर बड़ी हेराफेरी, राजस्थान सरकार को 28 फीसद नुकसान, पढ़ें रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में ब्रांडेड जेनरिक दवाओं के भुगतान के बदले राज्य सरकार को विक्रेता की ओर से मिलने वाले डिस्काउंट में भी गड़बड़ी कर सरकार को कई दवाइयों पर 28 प्रतिशत तक की चपत लगाई जा रही है। पड़ताल में सामने आया कि आरजीएचएस पोर्टल पर भी हेराफेरी की जा रही है। योजना में सरकार को दो तरह के डिस्काउंट मिलते हैं। पोर्टल के अनुसार 12 प्रतिशत डिस्काउंट एथिकल दवा पर और 40 प्रतिशत जेनरिक दवा पर मिलता है। बिल बनाते समय विक्रेता की ओर से पोर्टल पर दवा को सलेक्ट करते ही उस पर मिलने वाला डिस्काउंट नजर आता है।

आरजीएचएस योजना का सालाना बजट 4 हजार करोड़ से अधिक
दवा बाजार से की गई पड़ताल में सामने आया कि यह डिस्काउंट राज्य सरकार अपने स्तर पर तय करती है। इनमें कई जेनरिक दवाइयां ऐसी हैं, जिन पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट होना चाहिए। लेकिन पोर्टल पर 12 प्रतिशत ही बताया गया है। ये दवाइयां हर साल करोड़ों रुपए से ज्यादा की बिक जाती है। ऐसे में 28 प्रतिशत के हिसाब से सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि आरजीएचएस योजना का सालाना बजट 600-700 करोड़ से बढ़कर 4 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है। इनमें 50 प्रतिशत करीब 2 हजार करोड़ रुपए दवाइयों का खर्चा है।

दवाओं पर कई गुना एमआरपी
इन दवाइयों पर भारी डिस्काउंट का कारण निर्माता की ओर से इन पर कई गुना एमआरपी लिखा जाना है। इन दवाओं का मार्जिन तय नहीं है। आरजीएचएस योजना के तहत राज्य सरकार सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को कैशलेस उपचार की सुविधा देती है। दवा दुकान से दवा लेने वाले मरीज के पैसों का भुगतान सरकार की ओर से संबंधित विक्रेता को किया जाता है। इसके बदले सरकार उससे डिस्काउंट लेती है।

पोर्टल पर दवाओं पर डिस्काउंट…यों खुली परतें
1- उदाहरण के तौर पर टॉपैक एसपी दवा का बिल आरजीएचएस पोर्टल पर सलेक्ट करते ही इस पर मिलने वाला डिस्काउंट 40 फीसद शो करता है। यदि 100 रुपये एमआरपी की दवा का बिल बनाते हैं तो 40 फीसद का डिस्काउंट काट कर बन जाता है।
2- दवा है फेंसडी 100 एमएल जेनरिक दवा है, लेकिन आरजीएचएस की ओर से इस दवा पर केवल 12 फीसद का डिस्काउंट ही लिया जा रहा है जबकि नियमानुसार इस दवा पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट मिलना चाहिये।
3- इसी प्रकार बायोज़ोबिड जेनरिक दवा पर 40 डिस्काउंट मिलना चाहिए लेकिन पोर्टल पर इस पर केवल 12 फीसद डिस्काउंट तय किया है।

Join Whatsapp 26