
राजस्थान में आज 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम







राजस्थान में आज 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी, जाने बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम
जयपुर। राजस्थान में मौसम में बदलाव जारी है। कई जिलों में गर्मी के बीच हुई बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली है। आज भी जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके अनुसार जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर के अलावा राजसमंद, अजमेर, जयपुर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू जिले शामिल हैं। इसके साथ ही अजमेर, दौसा, टोंक, सिरोही, भीलवाड़ा, नागौर में बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी (40-50Kmph) और बारिश की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो तीन दिन हल्की बारिश और आंधी चलने के आसार है। वहीं गर्मी के असर में भी कमी आएगी। पिछले 24 घंटे में तापमान की बात करे तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 7.6 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 10 से 25 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।


