
ग्राम पंचायतें व पंचायत समिति बनाने में अनदेखी का आरोप, बीजेपी कार्यकर्ता मिले सीएम से





खुलासा न्यूज बीकानेर। लूणकरणसर पंचायत समिति में नई ग्राम पंचायतें एवं पंचायत समिति बनाने में प्रशासन पर लापरवाही और अनदेखी के आरोप लग रहे है। इस संबंध में भाजपा के कार्यकर्ता महाजन में पंचायत समिति बनाने के लिए सूतरगढ़ थर्मल पावर स्टेशन के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले। इस दौरान भाजपा नेता शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे। सीएम को बताया कि लूणकरणसर में बिना नवसृजन के भी आज 48 ग्राम पंचायतें है। मापदंड के दायरे में एक दर्जन और पंचायतें बन सकती है। सीएम को बताया कि महाजन के आसपास सुविधाजनक दूरी पर 24 पंचायतें है। सीएम से मांग रखी कि पात्रता रखने वाले महाजन को पंचायत समिति बनाया जाना उचित है। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस दौरान विकास ओझा, हनुमान जस्सू,विक्रम सिंह राठौड़,संजय राठी,पूनम गुर्जर, नवरत्न बोहरा, मदन मोट, भवानी जस्सू आदि कार्यकर्ता शामिल थे।


