गौमाता-प्रकृति हितार्थ नापासर युवा मित्र मंडल की एक अनोखी पहल

गौमाता-प्रकृति हितार्थ नापासर युवा मित्र मंडल की एक अनोखी पहल

बीकानेर। नापासर युवा मित्र मंडल द्वारा फेसबुक पेज पर गौ माता एवं प्रकृति हितार्थ जन कल्याण हेतु कार्यक्रम चलाए जा रहे है। कोरोना महामारी व लोक डाउन के मध्य नजर घर में रहे सुरक्षित रहे के चलते नापासर युवा मित्र मंडल द्वारा घर बैठे लाइव कार्यक्रम शनिवार से शुरू किया गया है। कार्यक्रम में संत महात्मा,भागवताचार्य, द्वारा प्रवचनों का कार्यक्रम तथा डॉक्टरों द्वारा परामर्श का कार्यक्रम तथा हास्य कलाकारों एवं मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा मन की बात का कार्यक्रम तथा संगीतकारों द्वारा भजन कीर्तन तथा संगीत का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। जिसमे सर्वप्रथम भागवताचार्य पंडित प्रकाश तिवाड़ी एवं बालसंत शंकर दास महाराज,कैलाश शास्त्री,किशोर शास्त्री,प्रदीप उपाध्याय द्वारा गौ माता की रक्षा करने एवं पॉलीथिन को पूर्ण रूप से उपयोग नहीं करने का आवाह्न किया तथा नापासर युवा मित्र मंडल टीम की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं में इस प्रकार की प्रकृति तथा जन जीवों के प्रति सच्ची श्रद्धा रखने की आवश्यकता है । इसके अलावा राजस्थान के लोकप्रिय हास्य कलाकार मघाराम ओडिंट का भी कार्यक्रम हुआ । मघाराम मारवाड़ी भाषा को बढ़ावा देते हुए गौ माता की रक्षा करने तथा अपने जीवन में उच्च विचार रखने का महत्व समझाया। इसके अलावा भजन संध्या में प्रसिद्ध गायक कलाकार मारुति नंदन आसोपा,ओमप्रकाश राणा ताल छापर इत्यादि का भी कार्यक्रम रहा। इसके साथ ही डॉ. शिवशंकर झंवर, डॉ. डोनी राठी, डॉ. ओमप्रकाश डूडी, डॉ. जसराज डूडी ने भी कॉरोना से बचाव हेतु जानकारियां दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |