Gold Silver

बीकानेर: खेत में खड़ी फसल में लगी आग, हुआ लाखो का नुकसान

बीकानेर: खेत में खड़ी फसल में लगी आग, हुआ लाखो का नुकसान

खुलासा न्यूज़। जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने से भारी नुकसान हुआ। पहली घटना खाजूवाला की ग्राम पंचायत कुंडल के चक 3KLD की है, जहां किसान लालचंद जाखड़ के खेत में खड़ी 5 बीघा गेहूं की फसल में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। वहीं दूसरी घटना नापासर के नौरंगदेसर गांव की है, जहां विद्युत लाइन में फॉल्ट के कारण निकली चिंगारी से खेत में आग लग गई। इस हादसे में 12 बीघा गेहूं की फसल, कुएं की केबल, 60 फव्वारे और अन्य उपकरण जल गए। दोनों घटनाओं में किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

Join Whatsapp 26