
बीकानेर के इस विधायक की छवि धूूमिल करने की कोशिश, करोड़ों रुपये गबन करने का लगाया आरोप






बीकानेर के इस विधायक की छवि धूूमिल करने की कोशिश, करोड़ों रुपये गबन करने का लगाया आरोप
बीकानेर। बीकानेर में एक विधायक की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने के लिए फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट डाली गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा के राजकुमार किराडू ने नयाशहर पुलिस थाने में एक शिकायत पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल को जब मैने अपना फेसबुक खुली तो देखा वार्ड पार्षद बीकानेर की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट देखी जिसमें लिखा गया कि मां भारती के चरणों में नमन, भाईसाहब के राज के 1 करोड़ 45 लाख का गबन की पोस्ट डाली गई जो पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के खिलाफ उनको बदनाम करने की नियत से डाली गई। इस पोस्ट से विधायक की छबी को धूमिन करने की कोशिश की जा रही। अत: पुलिस से निवेदन है कि ये गंभीर मामला है अत: वार्ड पार्षद बीकानेर की आईडी की जांच की जाए व इससे जुड़ी अन्य फर्जी आईडी की भी की जाए तथा आईडी को चलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये इस आईडी से सामाजिक सोहार्द को खत्म करने व सम्मानित व सवैधानिक पद पर बैठक व्यक्तियों की गरीमा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। किराडू ने पुलिस को बताया कि वार्ड पार्षद आईडी के हैडलर को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।


