
राजस्थान के इन जिलों में आज हीटवेव तो कल बारिश की आंशका






राजस्थान के इन जिलों में आज हीटवेव तो कल बारिश की आंशका
खुलासा न्यूज़। बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है। हीटवेव के चलते दोपहर के समय में घर से निकला भी दुभर हो रहा है लेकिन आज भी राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने अभी से हाल बेहाल कर दिए। बाड़मेर में कल तापमान ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जैसलमेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ समेत कई जिलों में कल तेज गर्मी रही। राजधानी जयपुर में भी पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज भी दो जिलों मे लू का ऑरेंज अलर्ट है। 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट है। वहीं, मौसम विभाग ने कल से भरतपुर, बीकानेर, जयपुर संभाग के 14 जिलों में बादल छाने, आंधी चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसका असर 11 अप्रैल को भी रहेगा। इसके बाद गर्मी फिर तेज होगी। आज हीटवेव को लेकर श्रीगंगानगर,झुझुनूं,हनुमानगढ़,बीकानेर,चुरू,नागौर,सीकर,अलवर,जयपुर,पाली,दौसा,भरतपुर,बारा,बूंदी सहित अनेक जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।


