
मनीष सोनी लांबा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता, कहा योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का करेंगे कार्य







मनीष सोनी लांबा ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता, कहा योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का करेंगे कार्य
बीकानेर। मैढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मनीष सोनी लांबा ने भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की है। लंबे समय से भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित मनीष पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा से जयपुर में मिले थे। सीएम शर्मा ने प्रदेश के समाजों से संवाद का कार्यक्रम जयपुर में रखा था। वहां पर सीएम के विजन और भाजपा की हर समाज के विकास के प्रति सोच को देखकर उन्होंने अपनी भाजपा की पहचान को स्थाई करने का निर्णय लिया।

जयपुर में भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने उन्हें भाजपा की अनौपचारिक सदस्यता दिलवाई। उसके बाद भाजपा कार्यालय में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, जयपुर सांसद मंजू शर्मा से मुलाकात की।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच से मिलकर, उन्हें संगठन के लिए काम करने का विश्वास दिलवाया। बीकानेर आने पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सांसद सेवा केंद्र में उनका भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। मंत्री अर्जुनराम ने बताया कि जब मनीष स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बने तो उन्हें पहली शपथ उन्होंने ही दिलवाई थी। मनीष सोनी ने भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़ और देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया से मुलाकात कर संगठन के लिए काम करने का भरोसा दिलवाया। उन्होंने कहा कि वो पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता बनकर और सभी के साथ मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनमानस से जुड़ी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पहली बार लाेकतांत्रिक तरीके से हुए चुनाव में निर्वाचित होने के बाद से ही लांबा समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए छात्रवृत्तियां देने और स्वर्गरथ जैसी सेवाएं सर्व समाज को निःशुल्क देने के बीड़ा उठाया है। वही रक्तदान करने में मनीष अपने नाम के अनुरूप प्रथम पंक्ति में खड़े नजर आते हैं।


