अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आए छ: बदमाश गिरफ्तार

अवैध हथियार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आए छ: बदमाश गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने अवैध हथियार सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपियों के कब्जे से अवैध देशी कट्टा व दूसरे आरोपी के कब्जे से धारदार तलवार जब्त करते हुए गिरफ्तार किया। वहीं छ: गैरसायालो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार पहली टीम ने दौराने गस्त कार्रवाई करते हुए आरोपी अरूण तावणिया पुत्र अशोक कुमार तावणिया निवासी वार्ड नम्बर 29 कालू बास श्री डूंगरगढ व सुनील आचार्य पुत्र छोटुराम जाति आचार्य निवासी गारबदेसर पुलिस थाना कालू से एक अवैध कारतुस व एक अवैध देशी कट्टा (पिस्टल) के अलावा एक बोलेरों गाडी सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अवैध कारतुस व एक देशी कट्टे के संबंध मे गहनता से पुछताछ की जा रही है। वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस टीम ने दौराने गश्त आरोपी कालूनाथ पुत्र मोमन नाथ निवासी वार्ड नं 11 लूनकरनसर से एक अवैध तलवार मय बोलेरो कैम्पर गाडी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अवैध तलवार के संबंध मे पुछताछ की जा रही है। तीसरी कार्रवाई में ढाणी भोपालाराम रोड पर स्थित एक प्लॉट पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से आये बदमाशों की धरपकड़ व दबीश दी जाकर गैरसायल सवाई सिंह पुत्र निवासी कुंभाणा बास लुनकरनसर, राम कुमार नाथ पुत्र कालु नाथ निवासी वार्ड नम्बर 09 लुनकरनसर, पन्नालाल पुत्र देवीलाल गर्ग निवासी वार्ड नम्बर 03 गारबदेसर, मनोज नाथ पुत्र पप्पुदनाथ निवासी वार्ड नम्बेर 11 पुलिस थाना लुनकरनसर, राजीव पुत्र परमाराम जाति जाट निवासी वार्ड नम्बर 10 पीएस लुनकरनसर, महेन्द्र नाथ पुत्र मोमन नाथ निवासी वार्ड नम्बुर 11 लुनकरनसर को धारा 170 बीएनएस में गिरफतार किया गया। उक्तव तीनों कार्रवाई में थाना हाजा के आसूचना अधिकारी विरेन्द्र कानि की अहम भूमिका रही ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |