Gold Silver

सोलर प्लांट में चोरी करने वाले चोर गिरोह का सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी

खुलासा न्यज, बीकानेर। सोलर प्लांट में चोरी करने वाले चोर गिरोह के एक सदस्य को नाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार 08 नवंबर 2024 को रघुवीर सिंह सिक्योरिटी सुपरवाईजर एसआरएस कम्पनी ।AMPLUSE SOLAR PLANT जयमलसर ने रिपोर्ट दी कि 07 नवंबर 2024 को रात्रि में हमने सफेद रंग की कैम्पर गाडी को रुकवाकर चेक करना चाहा तो उसका चालक कैम्पर को भगाने लगा। जिसका पीछा किया गया तो उसका ड्राईवर कैम्पर को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद कैम्पर को हमने चेक किया तो कैम्पर में तार काटने का कटर, टुल किट मिले हमने प्लाट में चेक किया तो व्दOne volt ds 7 number ICR के केबल कटे हुये थे जो चोर चोरी कर ले गए है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सोलर प्लांटों में लगातार हो रही चोरियों के संबंध में आसूचना संकलन तथा तकनिकी सहायता से चोरी में संलिप्त आरोपी गिरधरसिंह पुत्र राणीदान निवासी तनोट माता के मन्दिर के पास आसकन्द्रा पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को गिरफ्तार किया गया। उक्त चोर ने अन्य चोरों के साथ मिलकर सोलर प्लांटो में कई चोरियां करना स्वीकार की गई है। जिसके संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं।

Join Whatsapp 26