Gold Silver

ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां, 214 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज ओमप्रकाश के निर्देशानुसार रेंज के अधीनस्थ जिलों में अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 01 अप्रैल से 07 अप्रैल तक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ चलाया गया। रेंज के अधीनस्थ जिलों में उपरोक्त अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध जिला बीकानेर में कुल 48 प्रकरण, जिला श्रीगंगानगर में 60, जिला हनुमानगढ़ में 38 व जिला चूरू में 32 प्रकरण दर्ज किए गए। इसी प्रकार अवैध हथियारों के विरूद्ध जिला बीकानेर में 15 प्रकरण, जिला श्रीगंगानगर में 21, जिला हनुमानगढ़ में 59 व जिला चूरू में 11 प्रकरण दर्ज किए गए।

  • अभियान में रेंज में मादक पदार्थों के विरूद्ध कुल 178 प्रकरण दर्ज किए जाकर 214 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरणों में 667.878 किग्रा डोडा पोस्त, 1.256 किग्रा हेरोईन/चिट्टा, 18.735 किग्रा गांजा, 7.04 किग्रा अफीम, 64.74 ग्राम एमडी, 34367 नशीली गोलियां जब्त की गई तथा घटना में प्रयुक्त कुल 32 वाहन जब्त किए गए।
  • रेंज में अवैध हथियारों के विरूद्ध कुल 106 प्रकरण दर्ज किए जाकर 105 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें 39 फायर आम्र्स, 46 कारतूस व 63 धारदार हथियार जब्त किए गए।

अभियान में अब तक हुई कार्रवाई को देखते हुए अभियान की अवधि को 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। अवैध मादक पदार्थों व अवैध हथियारों कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।

Join Whatsapp 26