
पांचवी बोर्ड की परीक्षा शुरु, सभी बच्चे होंगे पास







पांचवी बोर्ड की परीक्षा शुरु, सभी बच्चे होंगे पास
बीकानेर। प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पांचवीं क्लास का बोर्ड पैटर्न पर आधारित एग्जाम सोमवार से शुरू हो रहा है। एग्जाम सुबह आठ बजे से साढ़े दस बजे तक चलेगा। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कोई भी स्टूडेंट इस एग्जाम में फेल नहीं होगा। अगर कोई कॉपी खाली भी छोड़ देता है तो उसे प्रमोट करने के बाद फिर से एग्जाम लिया जाएगा।
शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से ये एग्जाम राज्यभर में डाइट्स के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। एग्जाम में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी और प्राइवेट स्कूल के 13 लाख 58 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड जारी करने का काम हो चुका है। एडमिट कार्ड में खामियों के बाद शिक्षा विभाग ने सभी सेंटर सुपरिडेंट और स्कूल प्रिंसिपल को एडमिट कार्ड जारी करने के अधिकार दिए हैं। एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर या फिर फोटो में गलती होने पर भी स्कूल प्रिंसिपल इसे वेरिफाइ कर सकेंगे।
जून में घोषित होगा रिजल्ट
पांचवीं और आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जून महीने में घोषित हो सकता है। हालांकि रिजल्ट तैयार होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। डाइट्स को कॉपी चैकिंग के लिए पूरा शिड्यूल दिया जा चुका है। मई के अंतिम सप्ताह तक कॉपी चैक होगी और इसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर या फिर शिक्षा निदेशक ही रिजल्ट घोषित करेंगे।
तेज धूप में एग्जाम
बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में बच्चों को तेज तापमान के बीच एग्जाम देकर वापस लौटना होगा। शिक्षा विभाग ने हालांकि सुबह की पारी में एग्जाम करवाने का निर्णय किया है। ऐसे में लौटते समय चालीस डिग्री तापमान का सामना करना पड़ेगा।


