खेत में बनी डिग्गीयां बनी काल, दो महिलाओं की डूबने से हुई मौत

खेत में बनी डिग्गीयां बनी काल, दो महिलाओं की डूबने से हुई मौत

खेत में बनी डिग्गीयां बनी काल, दो महिलाओं की डूबने से हुई मौत
बीकानेर। बीकानेर के खेतों में बनी डिग्गियां मौत का कारण बनती जा रही है। दो महिलाओं की मौत पिछले 24 घंटे में हो चुकी है।दोनों पैर फिसलने से डिग्गी में गिरी थी। पुलिस ने दोनों की मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
श्रीडूंगरगढ़ के रहने वाले राकेश कुमार मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि श्रीडूगरगढ़ के लोडेरा गांव की रोही मेंउसकी 26 साल की पत्नी मनोज कुमारी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। राकेश का कहना है कि खेत में काश्त करते समय पत्नीडिग्गी का बूस्टर चालू करने गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से उसकी मौत हो गई। एएसआई राजकुमार को जांच सौंपी गई है।उधर, पूगल में भी एक महिला की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। चार केडब्ल्यूएम कुम्हारवाला निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस कोबताया कि उसकी बहन हउवा कुमारी डिग्गी के पास खड़ी थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वो डिग्गी में गिर गई।इससे उसकी मौत हो गई। उसका शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में भी पुलिस ने मर्ग दर्जकी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |