
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: तालाब में मिट्टी ढहने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल







राजस्थान में दर्दनाक हादसा: तालाब में मिट्टी ढहने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
खुलासा न्यूज़। रविवार दोपहर में तालाब में मिट्टी ढहने के दौरान दबे दो बालकों की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार तालाब के एक छोर पर छांव में बालक बैठे थे। इस दौरान मिट्टी ढह गई और उसके नीचे दो बालक दब गए। मौके पर कुछ दूरी पर मौजूद तीसरा बालक ग्रामीणों को सूचना देने के लिए भागा। मौके पर ग्रामीणों का जमघट लग गया। घटना जालोर में बागरा थाना क्षेत्र के आकोली गांव की है।
मशक्कत के बाद बालकों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो गई। बालकों की पहचान अनिल (11) पुत्र भवाराम भील और श्रवण (12) पुत्र रमेश कुमार भील के रूप में हुई। अनिल कस्तूरबां गांधी स्कूल में कक्षा 4 में और श्रवण आकोली के राजकीय विद्यालय में कक्षा 8 का विद्यार्थी था। सियाणा के राजकीय अस्पताल के बाद शव परिजनों केा सुपुर्द किए गए। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


