बीडीए भवन के लिए अभी तक जमीन तय नहीं, विधायक के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम में बनने का विकल्प

बीडीए भवन के लिए अभी तक जमीन तय नहीं, विधायक के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम में बनने का विकल्प

बीडीए भवन के लिए अभी तक जमीन तय नहीं, विधायक के हस्तक्षेप के बाद पश्चिम में बनने का विकल्प
बीकानेर। बीकानेर विकास प्राधिकरण के नए भवन के लिए स्थान अब तक तय नहीं हुई है। प्रशासन ने जोड़बीड़ में जिस जगह को लगभग फाइनल कर दिया था, उसे फिलहाल रोक दिया गया है। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास के हस्तक्षेप के बाद नए भवन को शहर के आसपास ही तलाशा जा रहा है। इसके लिए तीन विकल्प दिए गए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद इन तीन विकल्पों पर भी जिला प्रशासन को प्रयास करना होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन के लिए प्रस्तावित स्थान जोड़बीड़ की जगह बीकानेर पश्चिम विधायक व्यास के सुझाए स्थानों का परीक्षण करने का आदेश दिया गया है। विधायक व्यास ने आम आदमी की समस्या को देखते हुए जोड़बीड़ में प्राधिकरण का नया ऑफिस बनाने को गलत बताया था। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए पत्र में कहा कि जोड़बीड़ आमजन के लिए उपयुक्त स्थान नहीं है। शहरी क्षेत्र से दूर होने के साथ ही बीकानेर पश्चिम के बड़े हिस्से की पहुंच से दूर है। व्यास ने इसके लिए चार स्थान सुझाए और इनमें से किसी स्थान पर बीकानेर विकास प्राधिकरण के भवन के लिए भूमि आवंटित करने का आग्रह किया है।
इन तीन जगहों पर बन सकता है बीडीए ऑफिस
पुलिस लाइन के समस्त क्वार्टर करणी नगर में स्थापित होने के कारण खाली पड़े हैं।
पुराने भेड़ अनुसंधान केंद्र के ऑफिस की जगह बन सकता है, जहां से समस्त कार्य श्रीगंगानगर रोड स्थित नए भवन में स्थानान्तरित हो गए।
सादुल स्पोट्र्स स्कूल के सामने जर्जर बीएड छात्रावास-द्वितीय में भी बीडीए ऑफिस बन सकता है। ये भवन जर्जर हो चुका है और कोई उपयोग नहीं आ रहा है।
इंदिरा गांधी नहर परियोजना कॉलोनी में बीडीए का भवन बनवाने के लिए भूमि आवंटन की जा सकती है।
देनी होगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री कार्यालय के पत्र के बाद अब बीकानेर विकास प्राधिकरण के सचिव को इन स्थानों का परीक्षण करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट भेजनी होगी। इस रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि बीडीए कार्यालय बीकानेर पश्चिम के पास बनेगा या फिर जोड़बीड़ क्षेत्र में।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |