
जरुरतमंदों को मिलेगी राशन सामग्री



बीकानेर। श्रीराम कला मंदिर संस्थान द्वारा जरुरतमंदों को राशन सामग्री मिलेगी इसके लिए श्रीराम कला मंदिर की पूरी टीम राशन किट बनाने के लिए लगी हुई है। संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि क्षेत्र में जरुरतमंदों को अगले दो तीन दिनों में राशन किट का वितरण किया जायेगा। जोशी ने बताया कि ये करीब 251 किटों का वितरण किया जायेगा। किट तैयार करवाने में शंकर भादाणी, अभिदत्त गौड़, लीलाधर सोनी, रवि मोदी, एड. इन्द्रजीत भादाणी, गोपाल भादाणी, ,दिपक भादाणी, कैलाश भादाणी, पुरुषोतम जोशी, विष्णु भादाणी, रवि जोशी,मक्खन जोशी, जुगल किशोर भादाणी, गोपाल भादाणी, राजा भादाणी, मदन सहित पूरी टीम सहयोग कर रही है।




