
फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती में राजस्थान-जीके का वेटेज बढ़ाया, अब 25 की बजाय 50 सवाल आएंगे






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फोर्थ क्लास कर्मचारी भर्ती परीक्षा में राजस्थान सामान्य ज्ञान (GK) का वेटेज बढ़ाया है। एग्जाम में अब राजस्थान जीके का वेटेज 20% से बढ़ाकर 41% कर दिया है। परीक्षा में अब 120 में से 25 की बजाय 50 सवाल राजस्थान जीके से जुड़े आएंगे। वहीं, बोर्ड ने 19-20 मार्च को हुए स्टेनो भर्ती परीक्षा के स्किल टेस्ट को रद्द कर नए सिरे से कराने का फैसला भी किया है। दरअसल, राजस्थान के बेरोजगार युवा लंबे समय से फोर्थ क्लास भर्ती में राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर धरने-प्रदर्शनों के साथ ज्ञापन भी दिए गए। विधानसभा में भी राजस्थान जीके का वेटेज बढ़ाने की मांग उठाई गई थी।


