
ब्रेकिंग: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 4 मौत, 206 नए पॉजिटिव केस,



खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में कोरोना के मामले साढे चार हजार के पार हो गए हैं। गुरुवार रात आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 206 और नए केस सामने आए हैं। इसमें से 20 अकेले जयपुर से आए हें। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 4534 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 4 पॉजिटिव मरीजों क मौत भी हुई है। कुल मौत का आंकड़ा 125 जा पहुंचा है।




