Gold Silver

चालानी गार्ड को चकमा देकर भागे बंदी को न्यायालय कर रिमांड लिया जाएगा

चालानी गार्ड को चकमा देकर भागे बंदी को न्यायालय कर रिमांड लिया जाएगा
बीकानेर। हरियाणा में पेशी से वापस लाते समय चालानी गार्ड को चकमा देकर भागे बंदी को जीआरपी प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाई। जीआरपी थानाधिकारी आनंद कुमार गिल ने बताया कि हरियाणा के बरवाला वासु मार्केट वार्ड 16 निवासी आकाश उर्फ खुंटी पुत्र बलवीर कुमार को टोहाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते पकड़ा था। वहां से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बीकानेर लाए है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Join Whatsapp 26