
जिप्सम कंपनी पर लाखों रुपए हड़पने का लगा आरोप, तकादा करने पर धमकाया







जिप्सम कंपनी पर लाखों रुपए हड़पने का लगा आरोप, तकादा करने पर धमकाया
बीकानेर। जिप्सम कंपनी द्वारा रुपए हड़पने व तकादा करने पर धमकाने का मामला जिले के रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बज्जू खालसा निवासी देवीलाल पुत्र अमरूराम बिश्नोई ने लिखित रिपोर्ट देते हुए माधव लखोटिया, शेषधर यादव व अभिमन्यु सिंह के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपीगण की कंपनी की जिप्सम गाड़ी की तुलाई का कार्य उसके धर्मकांटा से करते है। एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक उसके धर्मकांटे पर तुलाई के कुल रुपए तीन लाख उन्नीस हजार पांच सौ रुपए बने। उसमें से 106850 रुपए का भुगतान कर दिया गया व बकाया रकम 212650 रुपए का भुगतान करने में कंपनी के माधव लखोटिया व उनके मुनिम आनाकारी करने लगे। परिवादी ने बताया कि कई बार रुपए मांगने पर भुगतान नहीं किया। परिवादी द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर परिवादी को धमकाया गया एवं कहा कि पैसों का भुगतान आपको नहीं करेंगे, तेरे से जो होता है वो कर लेना। परिवादी ने बताया कि उसके साथ कंपनी द्वारा धोखाधड़ी कर उसके 212650 रुपए हड़प लिये व उसे नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


