Gold Silver

EPFO ने 15 नए बैंकों के साथ किया एग्रीमेंट, 8 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को होगा बड़ा फायदा

EPFO ने 15 नए बैंकों के साथ किया एग्रीमेंट, 8 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को होगा बड़ा फायदा

खुलासा न्यूज़। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 15 नए बैंकों के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. अब तक केवल 17 बैंकों के जरिए EPFOकी सेवाएं मिलती थीं, लेकिन नए बैंकों के जुड़ने से यह संख्या बढ़कर 32 हो गई है. यानी अब दायरा और बड़ा हो गया है. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री, डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि इससे EPFO से जुड़े करोड़ों लोगों को सीधा फायदा होगा.

8.78 करोड़ लोगों को मिलेगा ये फायदा
मौजूदा समय में 8 करोड़ से ज्यादा लोग ईपीएफओ के सदस्य हैं और 78 लाख से अधिक पेंशनर्स हैं. ऐसे में इस फैसले से कुल 8.78 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.अब वे किसी भी बैंक से अपनी पेंशन और PF की सेवाएं ले सकेंगे. पहले पेंशनर्स को सिर्फ कुछ चुनिंदा बैंकों में ही खाता खोलना पड़ता था, लेकिन अब यह अनिवार्यता खत्म हो गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सोशल सिक्योरिटी मजबूत हो रही है. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले सोशल सिक्योरिटी कवरेज सिर्फ 24% थी, लेकिन अब यह बढ़कर 48% हो गई है.
जल्द ही UPI और ATM से तुरंत निकाल सकेंगे PF का पैसा
EPFO एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिससे मई या जून 2025 तक कर्मचारी UPI और ATM के जरिए तुरंत PF निकाल सकेंगे. इसका मतलब है कि अब लंबी प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. अभी तक PF निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करना पड़ता था, जिसमें कई दिन या हफ्ते लग सकते थे. लेकिन नए सिस्टम के आने के बाद आप सीधे UPI ऐप पर अपना PF बैलेंस देख सकेंगे और तुरंत अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकेंगे.

UPI से 1 लाख रुपये तक का निकालने की सुविधा
श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि EPFO जल्द ही 1 लाख रुपये तक की PF निकासी को UPI से जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है. यह सुविधा शुरू होते ही कर्मचारी बिना किसी देरी के अपनी PF राशि निकाल सकेंगे. EPFO का यह कदम डिजिटल भारत की दिशा में एक बड़ा बदलाव है, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी जिंदगी आसान बनेगी.

Join Whatsapp 26