
कंपनी की राशि को गबन करने के मामले में दर्ज करवाया मामला






कंपनी की राशि को गबन करने के मामले में दर्ज करवाया मामला
बीकानेर। एक कंपनी की राशि में गबन करने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना सुभाषपुरा स्थित सीएजीएल ब्रांच की है। इस संबंध में सुभाषपुरा ब्रांच क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड के मैनेजर राकेश कुमार ने वार्ड नंबर दो आडोरी बीकानेर निवासी नेतसिंह, माणकासर निवासी मांगीलाल, गोडू निवासी पुनमचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा कंपनी की राशि 163823 रुपए का गबन कर लिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


