Gold Silver

ढाणी में अचानक लगी आग, पशु व बाइक आये चपेट में, नगदी व घरेलू सामान जलकर हुआ राख

ढाणी में अचानक लगी आग, पशु व बाइक आये चपेट में, नगदी व घरेलू सामान जलकर हुआ राख

ढाणी में अचानक लगी आग, पशु व बाइक आये चपेट में, नगदी व घरेलू सामाल जलकर हुआ राख
बीकानेर। गर्मी की आहट के साथ ही ढाणियों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी है। गांव बिग्गा की रोही में काश्तकार किसान कितासर निवासी मनोज पुत्र श्रीराम बावरी की ढाणी में सोमवार दोपहर 12 बजे अचानक आग लग गई। मनोज ने बताया कि ढाणी के निकट ही चूल्हा स्थित था संभवत:चूल्हें की चिंगारी से ढाणी ने आग पकड़ ली हो। काश्तकार का परिवार आग से हुए नुकसान के कारण बुरी तरह से मायूस हो गया है। आग में हजारों की नगदी, एक मोटरसाइकिल सहित घरेलू सामान जलकर खाख हो गया। वहीं पास ही बांधी गई दुधारू भैंस व उसका बच्चा चपेट में आ गए। ये दोनों बुरी तरह से झुलस गए है। आस पास के किसान मौके पर पहुंचे व आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पाया गया तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। कितासर सरपंच भंवरलाल पुनिया, खेत मालिक कन्हैयालाल ओझा, किशन ओझा मौके पर पहुंचे। किसानों ने सरपंच जसवीर सारण, पटवारी व पशु चिकित्सक को सूचना दे दी है। ग्रामीणों ने गरीब परिवार को लाखों के नुकसान हो जाने की काश्तकार की उचित मदद करवाने की मांग भी प्रशासन से की है।

Join Whatsapp 26