Gold Silver

बीकानेर: विसरा जांच से पता चलेगा कितने दिन पुराने थे शव

बीकानेर: विसरा जांच से पता चलेगा कितने दिन पुराने थे शव
बीकानेर। मुक्ता प्रसाद कॉलोनी सेक्टर दो के एक मकान में नर्सिंगकर्मी धर्मेन्द्र तंवर व उसके दोस्त प्रभात शर्मा की मौत कितने दिन पहले हो गई थी, यह गुत्थी अभी सुलझी नहीं है। पुलिस मौके पर मिले हालात के आधार पर प्रथम दृष्टया मौत का कारण मेडिकेटड नशे की ओवरडोज लेने को मान रही है। शनिवार को जब शव बरामद हुए, तब काफी तक काफी खराब हो चुके थे। ऐसे में पुलिस ने आठ-दस दिन पहले मौत हुई होना माना। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही विसरा जांच के लिए भेजा गया। विसरा जांच रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगा कि कितने दिन पहले मौत हुई। पुलिस ने मृतक धर्मेन्द्र तंवर के पिता महावीर प्रसाद तंवर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। दोनों शव मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर दिए है। घटना स्थल पर मिले इंजेक्शन व सीरिंज आदि के बारे में मेडिकल एक्सपर्ट से जानकारी ली गई है।

Join Whatsapp 26