[t4b-ticker]

बीकानेर से खबर : रात को घुसे घर में, फाड़ दिए कपड़े, परस्पर मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, नोखा। पांचू थाना क्षेत्र के एक घर में घुसकर मारपीट व स्त्रीधन छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदसू निवासी राजाराम पुत्र मलूराम बिश्नोई ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार को रात 10 बजे मुन्नीराम, मनीषा, भगवानाराम, शारदा घर में आये और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने मेरे व परिवार के साथ लाठियों व बर्छियों से हमला किया।
वहीं मेरी पत्नी के कपड़े फाड़ दिये और सोने की रखड़ी भी छीनकर ले गये। वहीं परस्पर मामले दर्ज कराते हुए मनीराम पुत्र भंवरलाल ने आरोप लगाया है कि राजाराम, ओमप्रकाश, राकेश, रामरतन, रामेश्वरी, शारदा मेरे घर आये और मारपीट करते हुए सोने की चैन व सोने की ठूसी छीनकर ले गये। इस पर पुलिस ने परस्पर दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp