Gold Silver

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 50 लाख रुपए का अवैध नशा पकड़ा, एक आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ जिले की श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 50 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त पकड़ा है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गा्रमीण कैलाष सांदू व वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ निकेत पारीक आरपीएस के सुपरविजन, जितेन्द्र कुमार पुनि के नेतृत्व में आपराधिक तत्वों के विरूद्व विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आदतन आपराधियों के ठिकानों व नशीले पदार्थ बेचने वाले संभावित लोगों पर गतिविधियों पर गहनता से नजर रखी गयी। जिस पर दौराने कार्रवाई के रोही कीतासर में सूनी पड़ी सहीराम बावरी की ढाणी पर दबिश दी गयी। दौराने दबिश के ढाणी में छुपाकर के रखा डोडा पोस्त डण्ठल आरोपी सांवरमल पुत्र निराणाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी कीतासर भाटीयान पुलिस थाना श्रीडूगरगढ जिला बीकानेर के कब्जें से चौहतर डोडा पोस्त डण्ठल से भरे कटटें जिमसें 10 क्विटल 65 किलो 926 ग्राम बरामद किया जाकर के प्रकरण पंजीबद्व किया गया। जिसमें जांच पवन कुमार उनि के द्वारा जारी हैं। मुल्जिम सांवरमल से अनुसंधान जारी। कार्रवाई करने वाली टीम में मोहनलाल उनि, रामस्वरूप हैडकानि, अनिल मील कानि, रामसिंह कानि, महेश कुमार कानि, सुभाष कानि, नरेन्द्रसिंह कानि, रामनिवास डीआर, विषेष भूमिका रामस्वरूप हैडकानि, अनिल मील कानि की रही।

Join Whatsapp 26