Gold Silver

स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के कान के टॉप्स व मोबाइल छीनकर भागा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। स्कूल से घर जा रही शिक्षिका के कान के टॉप्स व मोबाइल छीनकर भागे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 29 मार्च को भागीरथी कलवाणी पत्नी गिरीराज कलवाणी निवासी मुरलीधर कॉलोनी ने रिपोर्ट दी कि वह द स्टेपिंग स्टोन स्कूल में अध्यापक हैं। 28 मार्च को शाला से छुट्टी करके अपने घर जा रही थी और डॉ राहुल हर्ष वाली गली में जा रही थी, तभी पिछे से बाईक सवार आया और मेरे कान से सोने का टॉप्स और सैमसंग का फोन छिन कर ले गया जो कि नाकबपोश था। लगभग 1 से 2 बजे के बीच का समय है। पुलिस ने मुकदम दर्ज कर जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रम तिवाडी थाना स्तर पर शेरसिंह हैडकानि, नरेश कुमार कानि, कपिल कुमार कानि, भवानी सिंह कानि की टीम गठित कर चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा चैन स्नैचिंग व छीना झपटी की वारदातों के संबंध में तलाश व पतारशी की गई तथा मुखबीरों से आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हनुमान स्वामी पुत्र देवकिशन स्वामी जाति स्वामी उम्र 33 साल निवासी जीवणनाथ जी की बगीची के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26