
रंग-बिरंगी रोशनी से सजा देशनोक मां करणी का मंदिर, रविवार को इस मुहूर्त में होगी घटस्थापना






खुलासा न्यूज बीकानेर । विश्व प्रसिद्ध देशनोक स्थित मां करणी माता मंदिर में रविवार से चैत्र नवरात्रा का शुभारंभ होगा। नवरात्रा का शुभारंभ शास्त्रोक्त आचार्य नरेंद्र कुमार जिश्र के सान्निध्य में घटस्थापना से होगी। मंदिर प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर एक बजे के बीच परंपरागत विधिपूर्वक घटस्थापना होगी। घटस्थापना के बाद चैत्र नवरात्रि की महाआरती होगी। घटस्थापना से पूर्व मां करणी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। नवरात्रा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टेंट, शीतल जल आदि की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुलभ दर्शन के लिए पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय के साथ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण व प्रवेश द्वार को रंग-बिरंगी रोशी से सजाया गया है। नवरात्रा में दर्शन के लिए मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा।


