
सीएम को धमकी देने के मामले में एक जेलकर्मी सहित पांच को किया गिरफ्तार






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर की केन्द्रीय कारागृह से सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी के मामले में पुलिस टीमों ने शनिवार को पांच को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने एक जेलकर्मी सहित पांच को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे जेल से कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम को मारने की धमकी दी गयी थी। जिसके बाद पुलिस टीमों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लोकेशन निकाली और जेल पहुंची। जहां पर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान वार्ड नं. 10 की बैरिक संख्या 39 में बंद विचाराधीन बंदी आदिल के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान एसपी कावेन्द्र सागर ने स्वय जेल पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सहायक पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी विशाल जांगिड,आरपीएल वृताधिकारी लूणकरणसर नरेन्द्र पुनियां के निर्देशन में बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें साईबर इंचार्ज दीपक यादव,बंशीलाल,रामनिवास,भगवानाराम,पवन कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने जेल में बंद आदिल,मकसूद को प्रोडेक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया है। वहीं अशरफ शाह,रफीम को जामसर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्ता के चलते कर्मचारी जगदीश प्रसाद को भी गिरफ्तार किया है। ,पुलिस के अनुसार आदिल निवासी के खिलाफ पूर्व में भी छ: अपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें मारपीट,हत्या का प्रयास,एनडीपीएस के मामले दर्ज है। वहीं मकदूस शाह के खिलाफ भी पांच मामले दर्ज है। जिनमें एनडीपीएस,आम्र्स एक्ट के मामले है।


