Gold Silver

बेकाबू पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल

बेकाबू पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौत, दो गंभीर घायल

सूरतगढ़। सूर्योदय नगरी इलाके में शुक्रवार को एक बेकाबू पिकअप ने अलग-अलग जगहों पर दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार दो लोग जहां गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक बाइक चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस ने पिकअप सहित फरार हुए चालक की तलाश की। जानकारी के मुताबिक सूर्योदय नगरी में शिवबाड़ी क्षेत्र स्थित पेयजल टंकी के पास एक बेकाबू और तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक पर जा रहे दो लोगों में टक्कर मार दी। लोगों ने पिकअप को रोकने की कोशिश की मगर चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा दिया। इसी दौरान पिकअप चालक ने आगे किशनपुरा आबादी की ओर जाने वाले रास्ते पर एक अन्य बाइक में भी टक्कर मारते हुए चालक को बुरी तरह कुचल दिया। मौके पर जुटे लोगों ने बाइक सवार तीनों जनों को राजकीय चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां एक बाइक पर सवार अमरपाल पुत्र लक्ष्मीचंद बिहारी और राकेश पुत्र महेश बिहारी निवासी वार्ड नंबर 10, सूरतगढ़ का उपचार शुरू किया। वहीं, दूसरे बाइक सवार छगनलाल स्वामी पुत्र सुखराम निवासी किशनपुरा आबादी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्रॉमा सेंटर में भी बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू की। इस बीच किशनपुरा आबादी में सुनसान रेतीले स्थान पर पिकअप को पुलिस ने बरामद कर लिया मगर उसका चालक फरार हो गया।

Join Whatsapp 26