
कोरोना एडवाइजरी की सरेआम उड़ रही धज्जियां



लूणकरणसर (रायसिंह राव)। करो ना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन को आज 50 दिन हो गए हैं व केंद्र सरकार लॉकडाउन 4.0 की भी तैयारियों में लगी है इसी के चलते आमजन को राहत पहुंचाने के लिए काफी छूट दी गई है व सोशल डिस्टेंस,मास्क लगाने जैसी एडवाइजरी को सख्ती से पालन करवाने के लिए प्रशासन को भी आदेशित किया गया है। इसी के चलते गुरुवार को कस्बे के मेन बाजार सहित बैंक आदि जगहों पर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दी हालांकि स्थानीय प्रशासन ने भी एक पोस्टर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किया है। जिसमें नियमों की अवहेलना करने वालों पर जुर्माने का भी प्रावधान बताया गया है इसके बावजूद स्थानीय लोगों द्वारा सरेआम एडवाइजरी की अवहेलना की जा रही है अगर ऐसे ही नियमों की धज्जियां उड़ाई गई तो कैसे इस महामारी से निपटा जाएगा।




