Gold Silver

सीएम भजन लाल को जेल से धमकी का मामला: एक आरोपी कैदी गिरफ्तार,फोन भी बरामद

सीएम भजन लाल को जेल से धमकी का मामला: एक आरोपी गिरफ्तार,फोन भी बरामद

खुलासा न्यूज़। बीकानेर सेंट्रल जेल से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। जेल में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद आदिल नाम के एक कैदी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कैदी के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था।

कल डिप्टी सीएम को भी मिली थी धमकी
हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को भी जेल से धमकी भरा कॉल आया था। इस लगातार दूसरी घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आदिल को पाली से बीकानेर शिफ्ट किया गया था
जानकारी के मुताबिक, आरोपी कैदी आदिल को हाल ही में पाली जेल से बीकानेर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था। बीकानेर जेल और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में लिया। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कैदी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी अपनी नसें काटने की कोशिश कर चुका है।

जेल में सर्च ऑपरेशन और पूछताछ जारी
धमकी की सूचना मिलते ही जेल सिस्टम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान मोबाइल बरामद होने के बाद पुलिस ने आदिल से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जेल के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और धमकी के पीछे उसका मकसद क्या था।

पहले भी सीएम को मिल चुकी है धमकी
यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धमकी मिली हो। इससे पहले भी दौसा जेल से दो बार और जयपुर सेंट्रल जेल से एक बार उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इन घटनाओं के बाद राज्य सरकार ने जेलों में सुरक्षा कड़े करने के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल, पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुटे हैं।

Join Whatsapp 26