Gold Silver

बीकानेर: शहरी क्षेत्र के इन दो जनता क्लीनिक के स्टाफ को भेजा घर, ये वजह आई सामने

बीकानेर: शहरी क्षेत्र के इन दो जनता क्लीनिक के स्टाफ को भेजा घर, ये वजह आई सामने

बीकानेर। शहरी क्षेत्र की दो जनता क्लीनिक के स्टाफ को घर भेज दिया है। उनकी जगह अन्य स्टाफ को नियुक्त किया गया है। जनता क्लीनिक में स्टाफ लगाने का काम निजी एजेंसी के माध्यम से किया जाता है। शहरी क्षेत्र की वृंदावन एन्क्लेव तथा कैलाशपुरी कॉलोनी में जनता क्लीनिक खोली हुई है। इसमें मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गई थी। गत कई दिनों से इन दोनों क्लीनिकों में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ नदारद मिल रहा था। इसकी शिकायत क्षेत्र के मरीजों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध से की थी। डॉ. साध ने इस पर वृंदावन एन्क्लेव स्थित जनता क्लीनिक में चिकित्सक, दो जीएनएम तथा एक फार्मासिस्ट को हटाया है। इसी तरह कैलाशपुरी स्थिति जनता क्लीनिक में एक चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं एएनएम को हटाया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए अन्य स्टाफ नियुक्त किया गया है। डॉ. साध ने बताया कि जिस जनता क्लीनिक से किसी स्टाफ शिकायत आएगी, वहां की जानकारी लेकर स्टाफ को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26